महाविद्यालय की समस्याओं का जल्द हो समाधान
बागेश्वर। पंडित बद्रीदत्त पांडेय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर छात्रसंघ पदाधिकारियों ने उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन दिया। उन्होंने सालों से महाविद्यालय में रह रही पीएसी को जल्द हटवाने और छात्रसंघ भवन का निर्माण कराने की मांग की। छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी के नेतृत्व में छात्रों का शिष्टमंडल उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मिला। उन्होंने महाविद्यालय में कई सालों से यहां पीएसी रह रही है। इससे महाविद्यालय में दिक्कत हो रही है। उन्होंने पीएसी को यहां से जल्द हटवाने की मांग की। छात्रों ने महाविद्यालय में छात्रसंघ भवन बनाने, विभिन्न कार्यक्रमों के लिए सभागार को निर्माण कराने, छात्र-छात्राओं के लिए कैंटीन और छात्रावास का जीर्णोद्धार करवाने, रोजगार और आत्मनिर्भरता के लिए कॉलेज में हैंडक्राफ्ट, हस्तकला, कला, आपदा प्रबंधन आदि विषयों को शुरू करवाने, महाविद्यालय की पेयजल किल्लत को दूर करवाने और ऑनलाइन कक्षाओं के सफल संचालन के लिए हर कक्षा-कक्ष व परिसर को वाई-फाई से कनेक्ट करवाने की मांग की। इस मौके पर उपाध्यक्ष जयदीप कुमार, महासचिव भूपेश कुमार, हरेंद्र सिंह दानू आदि मौजूद रहे।