5 जून से होगा कार्तिक स्वामी मंदिर में महायज्ञ
रुद्रप्रयाग। कार्तिकेय मंदिर समिति के सहयोग से आगामी 5 जून से क्रौंच पर्वत पर स्थित कार्तिक स्वामी मंदिर में 11 दिवसीय महायज्ञ एवं ज्ञान कथा का आयोजन होगा। इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर मंदिर समिति ने विभिन्न समितियों का जिम्मेदारियां सौंपते हुए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इधर, मंदिर समिति ने मुख्यमंत्री से कनकचौरी से कार्तिक स्वामी मंदिर तक रोपवे निर्माण करने की मांग भी की है। कार्तिक स्वामी मंदिर रुद्रप्रयाग व चमोली जिले के 362 गांवों का मंदिर है। यह मंदिर उत्तर भारत का एक मात्र मंदिर है, जो रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है। यहां पिछले करीब 70 वर्षों से विश्व शांति एवं क्षेत्र की समृद्घि के लिए महायज्ञ का आयोजन होता आ रहा है। इस वर्ष आगामी 5 जून को वैदिक मंत्रोंचार के साथ महायज्ञ का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। 14 जून को भव्य जल कलश यात्रा एवं 15 जून को पूर्णाहुति के साथ कथा का समापन किया जाएगा। 11 दिवसीय महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। मंदिर समिति ने 14 जून को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को भी महायज्ञ में आने का न्यौता दिया है। इसके साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी निमंत्रण दिया गया है। महायज्ञ के दौरान मंदिर में भीड़ भाड़ को नियंत्रित करने के लिए डीएम व एसपी से यहां पुलिस जवानों की तैनाती की मांग भी की गई है। कार्तिकेय मंदिर समिति के अध्यक्ष शत्रुघन सिंह नेगी ने बताया कि पांच जून से शुरू होने वाले महायज्ञ को लेकर व्यवस्था समिति, स्वागत समिति, जलपान समिति, अनुशासन समिति को जिम्मेदारियां को सौंपी दी गई है। जिससे महायज्ञ की सभी तैयारियां समय से पूरी की जा सके। इसके अलावा कार्तिक मंदिर में भक्तों के लिए बेस र्केप, कनकचौरी में सौ वाहन क्षमता की पार्किंग के निर्माण एवं कनकचौरी-कार्तिक स्वामी मंदिर तक रोपवे का निर्माण के लिए मुख्यमंत्री के साथ ही पर्यटन मंत्री से मांग की है। इसके अलावा पर्यटन विभाग की ओर से लगाई गई सोलर लाइटों की मरम्मतीकरण एवं जांच की मांग की है।