महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने भाजपा का फूंका पुतला
नैनीताल। रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ मंगलवार को भीमाताल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। मल्लीताल में आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि महंगाई पर अंकुश लगाने के वादे के साथ सत्ता में आयी भाजपा राज में महंगाई चरम पर है। आम जनता महंगाई से परेशान है। मोदी सरकार ने आमजन के साथ विश्वासघात किया है और भाजपा महंगाई रोकने में विफल रही। यहां नगर अध्यक्ष डीके डालाकोटी, आशा आर्या, हेमा परगाई, नीरज कुमार, रमन बिष्ट, विपिन सनवाल, खुशीराम, नीरज पांडे, केआर आर्या, गोपाल पलड़िया, रामपाल गंगोला, रीना आर्या, आमिर बेग, अनवर उल्लाह व रमा लाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।