महिला-बेटी पर लगाये गंभीर आरोप
काशीपुर। आवास विकास की महिलाओं ने एक मां और उसकी बेटी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाये हैं। उन्होंने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र सौंपकर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बुधवार को एसडीएम कार्यालय पहुंची महिलाओं ने विधायक आदेश चौहान, एसडीएम गौरव सिंघल, आप नेता डॉ.यूनुस चौधरी को बताया कॉलोनी में एक महिला और उसकी बेटी किराये के मकान में रहती हैं। आरोप है महिला और उसकी बेटी के पास रात को गाड़ियों से असामाजिक तत्वों का आना जाना लगा रहता है। इस कारण कॉलोनी का माहौल बिगड़ गया है। इन दोनों के खिलाफ कॉलोनीवासियों ने बीते दिनों पुलिस से भी शिकायत की थी। लेकिन, पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। मकान मालिक भी इन दोनों से अपना मकान खाली नहीं करा रहा है। विरोध करने पर मां-बेटी कॉलोनीवासियों को बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है। कॉलोनी में असामाजिक तत्वों के आने से कॉलोनी वासियों की सुरक्षा खतरा बना हुआ है। यहां सभासद राजरानी, सुनीता, रेखा रुकमणी, मंजू आदि शामिल रहे।