महिला को न्याय दिलाने की मांग पर तहसीलदार को दिया ज्ञापन –
पिथौरागढ़। मुनस्यारी के एक गांव की महिला को न्याय दिलाने की मांग पर क्षेत्र की महिलाओं ने तहसीलदार को ज्ञापन दिया। महिलाओं का आरोप है कि एक कंपनी का चालक उस महिला को भगाकर ले गया। उन्होंने पुलिस पर चालक के खिलाफ कार्रवाई न कर मामले को दबाने का आरोप लगाया है। बुधवार को महिलाएं तहसील कार्यालय पहुंची और तहसीलदार दिनेश जोशी को ज्ञापन दिया। महिलाओं का आरोप है कि मुनस्यारी के एक गांव की महिला को एक कंपनी का चालक 9जून को भगाकर लालकुंआ ले गया। इसके बाद पुलिस दोनों को पकड़कर मुनस्यारी ले आई, जहां महिला को नारी निकेतन भेज दिया गया। लेकिन चालक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। उनका आरोप है कि पुलिस जानबूझकर मामले को दबा रही है। हालांकि पुलिस ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। थानाघ्यक्ष आसिफ खान का कहना है कि महिला के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान लिए गए। इसी आधार पर चालक के खिलाफ धारा 498के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा परिजनों के महिला को घर ले जाने से मना करने पर उसे नारी निकेतन भेजा गया है। जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया ने भी कहा महिला को न्याय मिलना चाहिए।