आदिबदरी में महिला मंगल दलों ने जमाया रंग
चमोली। आदिबदरी में आयोजित सांस्तिक पर्यटन एवं विकास मेले के दूसरे दिन महिला मंगल दलों ने खूब रंग जमाया। महिला मंगल दलों ने झुमैलो, चौफुला, जागर सहित भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी। सोमवार को मंदिर परिसर में भगवान आदिबदरीनाथ की आराधना से कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। जिसके बाद बेड़ी मल्ली, मैतोली, सुगड़, तोप, जैम, खाल, पज्याणा, देवधार, छिमटा, ढ़मकर, मालसी आदि गांवों की महिला मंगल दलों ने धार्मिक एवं सांस्तिक प्रस्तुतियां दी। वहीं दूसरी ओर मंदिर परिसर में बने गढ़वाल राइफल के कीर्तन मंडप में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा पुराण के दूसरे दिन कथा वाचक आचार्य रोहित मैखुरी ने श्रीमद् भागवत कथा के महात्म्य पर प्रकाश डाला और कहा भागवत की कथा से भक्त नौ रसों का पान करता है। भागवत को अधिकांश लोग पितृ मुक्ति का माध्यम मानते हैं। लेकिन भागवत कथा हर क्लेश से मानव को मुक्ति दिलाता है। इस दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष जगदीश बहुगुणा, नरेंद्र चाकर, सचिव हेमेंद्र कुंवर, बलवंत भंडारी, बसंत शाह, विजय चमोला, पंकज सती, बीरेंद्र भंडारी सहित कई स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।