अल्मोड़ा। श्री राम सांस्तिक समिति एवं दिशा अकैडमी अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महिला रामलीला मंचन को लेकर सर्वसम्मति से चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस वर्ष महिला रामलीला का मंचन चौत्र नवरात्रि में दिनांक 8 अप्रैल से 18 अप्रैल 2024 तक किया जाएगा। मंचन हेतु स्थान मल्ला महल अल्मोड़ा तय किया गया है। इस वर्ष महिला रामलीला मंचन में कई नए प्रसंग एवं कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। रामलीला हेतु तालीम 11 फरवरी से शुरू होगी। जिसमें अल्मोड़ा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से कलाकार प्रतिभाग करेंगे। बैठक की अध्यक्षता पुष्पा नेगी द्वारा की गई एवं संचालन शगुन त्यागी द्वारा किया गया। बैठक में हरीश कनवाल, जगदीश वर्मा, राजेंद्र तिवारी आदि उपस्थित थे।