महिलाओं ने की डीएम से वासूकी नाले के निर्माण की मांग
उत्तरकाशी। नगरपालिका बाडाहाट के गंगोरी वार्ड की महिलाओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर वासूकी नाले के निर्माण व पुरानी सिंचाई नहर खोलने की मांग की। कहा कि वासूकी नाला जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से वार्ड के कई मकानों को खतरा बना हुआ है। जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में वार्ड की महिलाओं ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा नगर पालिका क्षेत्र गंगोरी में वासूकी नाले का निर्माण कराया जा रहा है। इस नाले में मानसून के सीजन में अत्याधिक पानी एकत्रित हो जाता है, जिससे कि बस्ती में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिसके कारण बरसात के मौसम में भय बना रहता है। वहीं बस्ती के ऊपर सिंचाई विभाग की बाड़ाहाट मुख्य नहर में मलबे से बंद होने के कारण भी वासूकी नाले में पानी का बहाव तेजी बढ़ जाता है और उक्त पानी का लोगों के घरों की ओर आता है। जबकि इस नाले पर निर्माण कार्य किया जा रहा है, लेकिन कुछ शरारती तत्वों द्वारा सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भ्रमित कर कार्य रुकवाया गया। उन्होंने शीघ्र ही वासूकी नाले के निर्माण व पुरानी सिंचाई नहर खोलने की मांग की। इस मौके पर संगीता चौहान, सविता, मंगली देवी, पूजा सेमवाल, प्रकाशी देवी, शैला नौटियाल, उर्मिला भट्ट, विजयलक्ष्मी, मीनाक्षी आदि मौजूद थी।