महिपाल सिंह मेहरा बनें अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज सिगड्डा में शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए अभिभावक शिक्षक संघ का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से महिपाल सिंह मेहरा को अध्यक्ष चुना गया।
आयोजित बैठक में प्रधानाचार्य दीपक गौड़ ने पिछले सत्र का लेखा जोखा सभी अभिभावकों के समक्ष रखा तथा छात्रों के अध्ययन और प्रगति संबंधी जानकारी साझा की। बैठक में सदस्यों ने विद्यालय की बेहतर तरक्की के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। इस मौके पर अवसर पर शिक्षक राजीव शर्मा, सुनील खंतवाल, जय कुमार दोहरे, सतीश चंद्र, दीवान सिंह रावत, गजपाल रावत, जया कुकरेती, सुधा शर्मा, कल्पेश्वरी बालोधी, स्मिता नेगी आदि मौजूद रहे।