वंचित लोगों के आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाएं
चम्पावत। डीएम नवनीत पांडेय ने जिले में वंचितों के आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने को कहा। चम्पावत कलक्ट्रेट में मंगलवार को डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की। डीएम ने गर्भवती महिलाओं का नियमित पंजीकरण करने, मातृत्व सुरक्षा अभियान चलाने, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने, टीकाकरण और बाल पोषण समेत अन्य योजनाओं के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने को कहा। उन्होंने आयुष्मान कार्ड से वंचित लोगों की सूची तैयार कर 25 जनवरी तक कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने संस्थागत प्रसव पर जोर देने को कहा। सीएमओ ड़केके अग्रवाल ने जिले में चल रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी। बैठक में सीडीओ संजय कुमार सिंह, एसीएमओ ड़इंद्रजीत पांडेय, पीएमएस ड़पीएस खोलिया, ड़ चंद्रशेखर भट्ट, ड़ मंजीत सिंह समेत आशा कार्डिनेटर, एनएचएम कर्मचारी आदि मौजूद रहे।