नशा अपराध की पहली सीढ़ी, दूरी बनाएं
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर स्थित राजकीय महाविद्यालय की उन्नत भारत अभियान समिति और एंटी ड्रग्स सेल की ओर से पर्यावरण संरक्षण व नशा मुक्ति को लेकर जनजागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण बचाने व नशामुक्ति पर नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
रैली को रवाना करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. विजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि नशा अपराध की पहली सीढ़ी है। इसलिए हमें इससे दूरी बनाए रखनी चाहिए और अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। कहा कि मानवजनित गलतियों के कारण पर्यावरण का संतुलन भी बिगड़ रहा है। हमें इसको बचाने के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा। इस मौके पर उन्नत भारत अभियान समिति संयोजक डा. गीता रावत शाह, एंटी ड्रग सेल संयोजक डा. कपिल, प्रो. अशोक कुमार मित्तल सहित महाविद्यालय का समस्त कर्मचारी मौजूद थे।