लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करें
श्रीनगर गढ़वाल : स्वास्थ्य विभाग पौड़ी की ओर से नगर निगम श्रीनगर के पालिका हॉल में पर्यावरण मित्रों के लिए एचआईवी/एड्स विषय पर एक दिवसीय मुख्यधारा प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. रुचि पैन्यूली द्वारा एड्स रोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने रोग के फैलने व बचाव के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि सेक्सुअल ट्रांसमिशन से ही नहीं बल्कि ब्लड ट्रांसमिशन एवं नशे में प्रयोग की जाने वाली सीरिंज के इस्तेमाल से भी व्यक्ति एचआईवी संक्रमित हो सकता है। उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व है कि सामाजिक दायरे में लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करें। जो व्यक्ति संक्रमित हो चुके हैं उन्हें भावात्मक सहयोग दें। यह हमारा सामाजिक दायित्व है कि उनके साथ किसी भी तरह से सामाजिक भेदभाव न हो। कार्यक्रम में डॉ. गौरी डोभाल द्वारा टीबी रोग की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक सुबोध कुमार, नीरज भंडारी, अरुण शाह और पर्यावरण मित्र उपस्थित रहे। (एजेंसी)