टीबी मरीजों को गोद लेकर टीबी मुक्त भारत बनायें: रतूड़ी
नई टिहरी। पीएम मोदी के जन्मदिवस से मनाये जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत नि-क्षय मित्र बनें की थीम के साथ जिला मुख्यालय पर भाजपाइयों ने कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी ने कहा कि पीएम मोदी जिस तन-मन से देश की सेवा में लगे हैं। उसी तरह से भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता व पदाधिकारी से सेवा भाव से काम करने की अपील की गई है। पीएम मोदी के टीबी मुक्त भारत अभियान को तेजी से आगे बढ़ाने की अपील करते हुए टीबी मरीजों को गोद लेकर उनकी मदद कर टीबी मुक्त भारत को तेजी से पूरा करने की अपील की गई। कार्यक्रम के संयोजक भाजयुमो के जिलाध्यक्ष पमरवीर पंवार ने कहा कि कार्यक्रम में भाजपा के प्रत्येक पदाधिकारी, भाजपा के विधायकों व जनप्रतिनिधियों में ब्लाक प्रमुख व नगर पालिकाध्यक्षों से टीबी के मरीजों को गोद लेने की अपील की गई। भाजपा प्रबुद्घ प्रकोष्ठ के सुशील बहुगुणा ने 20 टीबी के मरीजों को गोद लेकर उनका पोषण करने का निर्णय लिया गया। घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने 50 मरीजों को गोद लिया है। सीएमओ डा़ संजय जैन ने बताया कि जनपद में 467 टीबी के मरीज हैं। जिन्हें गोद लेकर जागरूक कर पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है। जिससे योजना के लक्ष्य को जल्दी से जल्दी पूरा किया जायेगा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, भाजपा प्रबुद्घ प्रकोष्ठ के सुशील बहुगुणा, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष परमवीर पंवार, सीएमओ डा संजय जैन, शीशराम थपलियाल, राम लाल नौटियाल, सीपीएस परमार, संदीप भट्ट, पंकज बरवाण, हरीश प्रसाद सकलानी, सीएमओ डा संजय, डा अमित राय आदि मौजूद रहे।