सरकार चिल्लरखाल-लालढांग मोटर मार्ग का शीघ्र निर्माण करें
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखंड नवनिर्माण सेना ने प्रदेश सरकार से भाबर क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण की मांग की। दीपक कुकरेती ने कहा चिल्लरखाल-लालढांग मोटर मार्ग का शीघ्र निर्माण होना चाहिए। चुनाव के समय झूठे वादे किए जाते हैं और चुनाव खत्म होने के बाद भी समस्या जहां की तहां रहती हैं। विपिन जोशी ने कहा कि जनता ने कोटद्वार जिले की मांग की थी और सरकार ने नगर निगम थोप दिया। उन्होंने सरकार से शीघ्र कोटद्वार जिले का निर्माण करने, सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने की मांग की।
किशनपुरी में आयोजित बैठक में सेना के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. शक्तिशैल कपरवाण ने कहा कि जन भावनाओं के विपरीत बनाए गए नगर निगम की पीड़ा को भाबर, सनेह पट्टी के लोग झेल रहे हैं। नगर निगम बनने के बाद शहरी विकास विभाग उत्तराखंड और नगर निगम कोटद्वार ने नगर निगम में सम्मिलित 73 गांवों के विकास के लिए कोई योजनाएं नहीं बनाई। उन्होंने राज्य सरकार से 73 गांवों के विकास के लिए रोजगार मूलक विकास योजनाएं बनाने, सड़कों का निर्माण व मरम्मत कार्य कराने, बिजली, पानी की उचित व्यवस्था और कलालघाटी, झंडीचौड़ सहित सभी राजकीय अस्पतालों में मानकों के अनुसार डॉक्टर, स्टॉफ की नियुक्ति करने, दवाइयों और जांच की व्यवस्था करने की मांग की है। बैठक में नितिन डबराल ने कहा कि कण्व आश्रम का विकास एक राष्ट्रीय तीर्थ के रूप में किया जाना चाहिए। कण्व आश्रम का विकास होने से स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा और स्थानीय बाजार भी विकसित होगा। अवतार सिंह नेगी ने कहा कि कोटद्वार से भाबर की ओर आने वाली सभी सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिस कारण हर समय दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। इसलिए इन सड़कों की जल्द से जल्द मरम्मत की जानी चाहिए। त्रिलोक जोशी ने कहा कि तेलीस्रोत रपटे पर मोटर पुल का शीघ्र निर्माण किया जाय। बैठक में डॉ. शक्तिशैल कपरवाण, दीपक कुकरेती, नितिन डबराल, अवतार सिंह नेगी, विपिन जोशी, त्रिलोक जोशी, सचिन रावत, हिमांशु सती आदि मौजूद थे।