बिग ब्रेकिंग

टीएमसी प्रवक्ता की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा पर भड़कीं ममता बनर्जी, कहा-मेरे खिलाफ तो कई ट्वीट होते हैं

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

अजमेर, एजेंसी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को अजमेर पहुंचीं। अपने एक दिवसीय धार्मिक यात्रा पर आई ममता बनर्जी ने गरीब नवाज के दरगाह में जियारत की। इस दौरान उन्होंने अपने राज्य और देश की अमन चौन की दुआ मांगी।
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी मंगलवार को हवाई मार्ग से दिल्ली से अजमेर के किशनगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचीं, जहां उनका स्वागत किया गया। किशनगढ़ एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सड़क मार्ग से अजमेर स्थित दरगाह शरीफ पहुंचीं, जहां निजाम गेट पर उनकी आवभगत हुई। इसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गरीब नवाज की बारगाह में अकीदत के फूल और चादर पेश कर पश्चिम बंगाल सहित पूरे देश की अमन चौन और खुशहाली की दुआ मांगी। जियारत के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पुष्कर के लिए रवाना हो गईं, जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्घ जगतपिता ब्रह्मा मंदिर में पूजा-अर्चना की।
ममता बनर्जी की यात्रा को लेकर अजमेर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के माकूल इंतजाम किए गए थे। इससे पहले ममता बनर्जी 1999 में गरीब नवाज की दरगाह में जियारत के लिए आई थी, उस समय ममता बनर्जी रेल मंत्री थीं। उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि पश्चिम बंगाल में भी बहुत राजस्थानी बसते हैं। वहां सब राजस्थानी मिलजुल कर रहते हैं। आज अजमेर दरगाह में जियारत और पुष्कर ब्रह्मा मंदिर दर्शन के लिए आई हूं।
टीएमसी प्रवक्ता साकेत गोखले की गिरफ्तारी को लेकर ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मैं इस घटनाक्रम की निंदा करती हूं। साकेत गोखले बीमार हालत में हैं। सोमवार की रात जब वह दिल्ली से जयपुर पहुंचे तो उन्हें गिरफ्तार किया गया। इसके बाद रात में ही उन्हें जयपुर से अहमदाबाद ले जाया गया। केवल एक ट्वीट को निंदा मानते हुए गिरफ्तार करना बेहद दुखद है। हमारे खिलाफ तो रोजाना पता नहीं कितने ट्वीट होते हैं। अगर साइबर पुलिस को कुछ लगता है तो वह देखना चाहिए लेकिन मैं इस गिरफ्तारी और बीजेपी नेताओं की निंदा करती हूं। बीजेपी ये बदले की भावना से कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!