वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने वाला गिरफ्तार
गाड़ीघाट निवासी एक व्यक्ति से की थी लाखों की ठगी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। व्हाट्सऐप नंबर पर कॉल कर व्यक्ति का अपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेलिंग करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने वीडियों को सोशल मीडिया पर शेयर करने के नाम पर व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपये से अधिक धनराशि भी लूटी थी। पकड़ा गया आरोपी राजस्थान का रहने वाला है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल ने बताया कि 25 जुलाई को गाड़ीघाट निवासी एक व्यक्ति की ओर से तहरीर दी गई थी। तहरीर में व्यक्ति का कहना था कि कुछ दिन पूर्व उनके व्हट्सऐप नंबर पर अज्ञात मोबाइल नंबर से वीडियो काल आई थी। जैसे ही उन्होंने वीडियो काल उठाया, काल करने वाले ने उनका आपत्तिजनक वीडियो बना दिया। कुछ देर बाद व्यक्ति ने उन्हें उनकी वीडियो भेजी और उसे वायरल करने की धमकी देना लगा। जब उन्होंने उसे ऐसा न करने की अपील की तो वह उसके एवज में पैसे मांगने लगा। लगातार ब्लैकमेलिंग कर व्यक्ति ने उनसे करीब दो लाख की धनराशि ठग ली। एएसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी विभव सैनी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। बताया कि सीओ के दिशा-निर्देशन में साइबर सैल प्रभारी राजेंद्र सिंह खोलिया ने आनलाइन ठगी के खातों से हुए लेनदेन की पड़ताल की और मय टीम राजस्थान पहुंच गए। जहां टीम ने भरतपुर जिले के अंतर्गत गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पिरुका निवासी साबिर पुत्र उमरद्दीन को गिरफ्तार कर दिया गया।