नयार नदी में डूबने से व्यक्ति की मौत
जयन्त प्रतिनिधि
सतपुली : नयार नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
थानाध्यक्ष सतपुली लाखन सिंह ने बताया कि कल्जीखाल ब्लाक के ग्राम अमेली निवासी संतोष कुमार (49) पुत्र दाताराम का शव शुक्रवार सुबह बांघाट कस्बे में नयार नदी में तैरता मिला। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची सतपुली पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर सतपुली चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने सुबह सवेरे मृतक को बांघाट कस्बे में घूमते देखा था। कयास लगाए जा रहे हैं कि मृतक नदी में शौच आदि के लिए गया, और पांव फिसलने से गहरे पानी में डूब गया। परिजनों ने मामले में कोई तहरीर नहीं दी है।