धूमधाम से मनाई बग्वाल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। हिंदू समाज पार्टी की ओर से गढ़वाली परंपरा का पूर्ण अनुसरण करते हुए बग्वाल पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आशुतोष बौंठियाल ने गो वंदना करके किया। इस दौरान गौसेवकों ने जय श्रीराम व जय गौ माता के नारों का उदघोष भी किया।
हिंदू समाज पार्टी के प्रदेश सचिव ने बताया कि बग्वाल त्योहार को गढवाली परंपरा के तहत मनाया गया। सिद्धबली मंदिर से ग्रास्टनगंज, लकड़ी पड़ाव, झण्डा चौक, पेंसिल फैक्ट्री, पदमपुर सुखरौ व शहर के अन्य क्षेत्रों में आवारा गौ वंश को गढ़वाली मिठाई पिडा, गुड, बतासे व चने खिलाए गए। इस दौरान सदस्यों ने जीवन भर गौवंश संरक्षण के लिए कार्य करने का भी संकल्प लिया। कहा कि गो को हिंदू धर्म में सर्वश्रेष्ठ माना गया है। ऐसे में अपने गौवंश को सड़क पर छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। संगठन ने प्रदेश सरकार से भी गोवंश अधिनियम को सख्ती से लागू करने की मांग उठाई। इस मौके पर बल्ली भाई, रमनशाह राजराम रावत, पवन रावत, प्रवेश कुमार, नितिन रावत, धीरेंद्र रावत, सुखदेव रावत, दीपक नेगी, उपस्थित थे।