मानकानुसार ही राज्य आंदोलनकारी का दर्जा मिलेगा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि मानकानुसार ही उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी का दर्जा दिया जायेगा। आवेदकों के नाम, जन्मतिथि आदि प्रपत्रों में भिन्नता नहीं होनी चाहिए, संबंधित पात्र सही दावा प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल के निर्देशन में गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर, पौड़ी में अपर जिलाधिकारी डॉ. एसके बरनवाल ने उत्तराखण्ड आंदोलनकारियों के प्रकरणों के पुनरीक्षण के संबंध में गठित समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में जनपद के चिन्ह्ति 139 लोगों के प्रकरण में आ रही दिक्कतों के निस्तारण पर चर्चा की गई। राज्य आन्दोलनकारी पौड़ी श्रीमती बीरा भंडारी ने चिन्ह्ति सभी 139 लोगों को राज्य आंदोलनकारी का दर्जा दिये जाने की मांग की। इस संबंध में बैठक शुक्रवार को पुन: आयोजित की जायेगी। इस मौके पर सीओ श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल, निरीक्षक स्थानीय अधिसूचना इकाई पौड़ी मनोज असवाल, आंदोलनकारी प्रतिनिधि विनोद सिंह आदि मौजूद थे।