खेल प्रतियोगिता के 8 से 9 आयु वर्ग में मानव, सोनाक्षी रहे अव्वल

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : मुख्यमंत्री उदीयमान छात्र उन्नयन योजना खेल प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इंटर कालेज खैरासैण में किया गया। इस प्रतियोगिता में इंटर कालेज खैरासैण, इंटर कालेज बंदूण, प्राथमिक विद्यालय खैरासैण, नगधार, लवाड, गंवाणा, मलेती, हँडुल, जूनियर हाई स्कूल रैतपुर के लगभग 100 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
नोडल अधिकारी शशि राय प्रधानाचार्य इंटर कालेज खैरासैण और संकुल समंवयक प्रमेन्द्र कुमार ने खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ रिबन काटकर किया। इस दौरान दौड़, बाल थ्रो, शटल रेस, स्टेंडिंग ब्रोड जम्प, फ्लाइंग रन और फॉरवर्ड बैंड रीच आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बालक-बालिकाओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। बालक 8 से 9 आयु वर्ग में मानव, बालक 9 से 10 आयु वर्ग में शिक्षित भंडारी प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक 10 से 11 आयु वर्ग में आदित्य, दीपांशु, बालक 12 से 13 आयु वर्ग में आयुष रावत, लक्की ने क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका 8 से 9 आयु वर्ग में सोनाक्षी प्रथम, अनुष्का द्वितीय, बालिका 10 से 11 आयु वर्ग में सोनाली प्रथम, साक्षी द्वितीय, बालिका 12 से 13 आयु वर्ग में तनिषा प्रथम, पायल द्वितीय स्थान पर रही। निर्णायक भूमिका में विनोद बिष्ट, भुवनेश्वर थपलियाल, जगदीश रावत, राजेंद्र पंत, सतीश कुमार, अनिल कुमार रहे। इस मौके पर कांता वर्मा, संतु दास सहित अध्यापक व कर्मचारियों सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *