कोटद्वार-पौड़ी

कपरवाण को बनाया केंद्रीय अध्यक्ष

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड क्रांति दल के 24वें महाधिवेशन में डा. शक्तिशैल कपरवाण कों केंद्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कपरवाण के नाम का प्रस्ताव महानगर अध्यक्ष जगदीप सिंह रावत ने रखा और संजीव भट्ट व दीपक मधवाल ने सदन में अनुमोदन किया।
मवाकोट स्थित एक बारात घर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसअवसर पर रिटायर्ड आईएएस सुरेंद्र सिंह पांगती को संरक्षक नियुक्त किया गया। अधिवेशन को संबोधित करते हुए वक्ताओं कहा कि यूकेडी को नई दशा दिशा और कलेवर के साथ जनता के बीच ले जाया जाएगा । उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए ग्रास रूट एक्शन प्लान पर काम किया जाएगा। पंचायत स्थानीय निकाय और कॉलेज स्तर पर संगठन बनाएंगे और आम समस्याओं पर आंदोलन करेंगे। सबसे पहले हमें पार्टी की छवि को सुधार कर जनता का विश्वास जीतना है। डा. कपरवाण ने कहा कि हम चाहते थे कि अधिवेशन गैरसैंण में हो। लेकिन, वरिष्ठ नेता गण सहमत नहीं हुए। चुनाव ही नहीं कराना चाहते। बाध्य होकर कोटद्वार में महाअधिवेशन करना पड़ा। महाधिवेशन में हमने सभी प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया था। जनता में यूकेडी नेतृत्व की बदलाव की लहर थी, कार्यकर्ता भी नेतृत्व में बदलाव चाहता था। जन भावनाओं को ध्यान रखते हुए नेतृत्व परिवर्तन करने पर बाध्य होना पड़ा। इस अवसर पर संरक्षक एसएस पांगती ने कहा कि सैनिक-अर्धसैनिक संगठन यूकेडी को पूर्ण समर्थन देना चाहते थे, परन्तु इनकी गुटबाज़ी के कारण यूकेडी समर्थन लेने में सक्षम नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को एक सशक्त क्षेत्रीय दल की आवश्यकता है। डा. कपरवाण के नेतृत्व वाले दल पर हमने विश्वास किया है। अधिवेशन में कुल 31 प्रस्ताव पारित किए गए, जिसमें 19 प्रस्ताव उत्तराखंड स्तर के और 12 प्रस्ताव महानगर कोटद्वार के अंतर्गत के हैं। प्रस्ताव में मूल निवास 1950, भू-कानून, चकबंदी, जल जंगल जमीन पर जनता का अधिकार, जल विद्युत योजनाओं में 50 प्रतिशत हिस्सा उत्तराखंड को दिया जाए। पहाड़ी क्षेत्र के लिए पृथक विकास योजनाएं बनाई जाएं, पहाड़ों में आईटी पार्क खोले जाएं, भ्रष्टाचार और अपराध पर नियंत्रण के लिए कठोर लोकायुक्त का गठन किया जाए, जिसके अधीन मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव भी हों, उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड की संपत्ति को मुक्त किया जाए, कण्व आश्रम को राष्ट्रीय तीर्थ के रूप में विकसित किया जाए, कालागढ़-चिल्लरखाल (कोटद्वार) नेशनल हाईवे बनाया जाए, कोटद्वार मोटर नगर का निर्माण आरंभ किया जाए आदि सम्मिलित हैं। अधिवेशन स्वागत समिति के अध्यक्ष जगदीपक रावत, प्रवेश चंद्र नवानी, पित्रशरण जोशी, श्रवण सिंह रावत, पीसी थपलियाल, पार्षद परवेन्द्र सिंह रावत, संजीय भट्ट, दीपक मधवाल, रमेश कोठारी, सर्वेंद्र काला, योगम्बर सिंह रावत, पुष्कर सिंह रावत, पंकज डबराल, दर्शन सिंह नेगी, विनोद चौधरी, विनय भट्ट, अमित नेगी, जगमोहन रावत, राजपाल रावत, अशोक कण्डारी, श्रीमती शेखरी रावत, मनोरमा काला आदि ने प्रस्तावों पर चर्चा की। अधिवेशन का संचालन प्रवेश चंद्र नवानी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!