मानव तस्करी से बचने के लिए विद्यार्थियों को किया जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय इंटर कॉलेज बल्ली में एंटी हयूमन ट्रेफिकिंग सेल थाना कोटद्वार द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया गया। गोष्ठी में एंटी हयूमन ट्रेफिकिंग टीम प्रभारी रणवीर लिंगवाल ने छात्र-छात्राओं को मानव तस्करी से बचाव के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि कभी किसी के झांसे में नहीं आएं। अभिभावक किसी अंजान व्यक्ति के संपर्क में बच्चों को नहीं आने दें।
एंटी हयूमन ट्रेफिकिंग टीम के सदस्य नरेश नौटियाल, मुकेश कुमार ने छात्रों व ग्रामीणों को मानव तस्करी, बाल मजदूर की रोकथाम, साइब्रर क्राइम से बचने के लिए बारे में बताया। साथ ही नशे के दुष्प्रभाव, यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मानव तस्करी के धंधे में कभी-कभी खुद के पहचानने वाले ही लिप्त होते हैं। उससे बचने की जरूरत है। अगर गांव में लगातार कोई अंजान व्यक्ति आता है, प्रलोभन देता है और अच्छा काम दिलाने का वादा करता है तो उसका सत्यापन करें। उस व्यक्ति पा कोई शक-शंका लगे तो उसे चिन्हित कर स्थानीय थाना को तुरंत सूचना दें। गांव के जागरूक व्यक्ति ही मानव तस्करी को लेकर ग्रामीणों को जागरूक कर बेहतर समाज का निर्माण करने में भागीदारी निभा सकते है। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रभारी युगजीतचन्द्र सेमवाल ने किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य अजय रावत सहित विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।