जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : समाज में लगातार बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच ने चिंता व्यक्त की है। कहा कि नशे के खिलाफ एकजुट होकर अभियान चलाया जाना चाहिए। इस दौरान नशे के खिलाफ बेहतर कार्य के लिए प्रकाश कोठारी व डाक्टेरेट की उपाधि मिलने पर डा. शशिभूषण अमोली को सम्मानित भी किया गया।
गोष्ठी का आरंभ समाजसेवी डा. सुरेंद्र लाल आर्य, प्रकाश कोठारी व एसपी थपलियाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मंच अध्यक्ष प्रवेश नवानी ने कहा वर्तमान में क्षेत्र में नशीले पदार्थों का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। इस पर प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए। सेनि. कै. पीएल खंतवाल ने कहा कि नशा अपराध की पहली सीढ़ी है। इसके दलदल में फंसकर कोई भी अपने ही घर में चोरी करने से नहीं हिचकता। गोविंद डंडरियाल ने कहा कि युवा नशीले पदार्थों के दलदल में फंसकर गैर कानूनी कार्य कर रहे हैं। इस पर रोक लगानी चाहिए। सीपी नैथानी ने कहा कि नशे से दूर रहने की शिक्षा परिवार से ही आरंभ होनी चाहिए। हमें भी बच्चे को वैसा बनके दिखाना चाहिए जैसा हम बच्चे को बनाना चाहते हैं। सभी वक्ताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें नशीले पदार्थों से दूर रखना आवश्यक है। गोष्ठी में राम भरोसे कंडवाल, डा. शक्तिशैल कपरवाण, चित्रमणी देवलियाल, केएस चौहान, डा. विनोद सावंत, शिव प्रकाश कुकरेती, विजय लखेड़ा, पातीराम ध्यानी, ललन बुड़ाकोटी और धीरज सिंह बिष्ट सहित अन्य लोग मौजूद रहे।