मंदिर में जलाये 301 दीये
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन एवं शिलान्यास के उपलक्ष में मोटाढांक तल्ला स्थित वन देवी मंदिर में दो दिवसीय पूजन गुरूवार को सम्पन्न हो गया है। मंदिर को लाइटों से विशेष रूप से सजाया गया था। राम भक्तों ने मंदिर में 501 दीये जलाये।
मंदिर परिसर में पंडित गौरव बलूनी ने अखण्ड रामायण का पाठ किया। उन्होंने सभी लोगों से भगवान राम के आदर्श एवं सिद्धान्तों को अपनाने की अपील की। गुरूवार को पूजन के दूसरे दिन प्रसाद के 251 डिब्बे वितरित किये गये। इस मौके पर निर्णय लिया गया कि क्षेत्र से एक प्रतिनिधि मंडल अयोध्या भेजा जायेगा और राम मंदिर निर्माण में आर्थिक सहयोग प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम में सामाजिक दूरी एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया। इस दौरान मंदिर में आये श्रद्धालुओं को कोरोना बचाव हेतु मास्क एवं सेनेटाइजर वितरित किये गये। धीरेन्द्र मोहन बड़ोला ने कहा कि अयोध्या जाने वाली टीम का सारा खर्चा वह स्वयं वहन करेगें। इस अवसर पर अंकुश काला, अमित असवाल, संजीव, गौरव बलूनी, कपिल अग्रवाल, महिमानन्द बलूनी, अर्जुन बिष्ट, शुभम काला, दिनेश भंडारी आदि उपस्थित रहे।