मनेरा क्षेत्र में 20 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप
उत्तरकाशी। नगर पालिका परिषद बाडाहाट के वार्ड नंबर आठ में गत 20 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है। जिस कारण स्थानीय लोगों को पेयजल आपूर्ति के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पेयजल लाइन पुरानी होने के कारण लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। लोगों ने डीएम को पत्र प्रेषित कर शीघ्र ही पेयजल की समस्या को दूर करने की मांग की है। भारतीय युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह पंवार ने बताया कि जिला मुख्यालय से सटे मनेरा क्षेत्र में बीते 20 दिनों से पानी की समस्या बनी हुई है। पेयजल आपूर्ति न होने के कारण स्थानीय लोगों को प्राकृतिक स्रोत से ही पानी लाना पड़ रहा है। स्रोत में पानी पर्याप्त होने के बाद भी लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। जिसका मुख्य कारण यह है कि वार्ड में पेयजल लाइन काफी पुरानी होने के कारण जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। कहा कि मामले की शिकायत कई बार संबंधित विभागीय अधिकारियों से भी की गई, बावजूद समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। उन्होंने शीघ्र ही पेयजल की समस्या का निस्तारण नहीं होने पर एक सप्ताह से संबंधित कार्यालय में आंदोलन करने की चेतावनी दी। ज्ञापन में चमोरी देवी, अशाडी देवी, दीपिका रमोला, सरिता रमोला, शंकुतला रमोला, रीता पंवार, माधूरी कलूड़ा आदि मौजूद थे।