संत कबीरदास का प्रकट दिवस धूमधाम से मनाया

Spread the love

संत कबीर महान विचारक-समाज सुधारक थेरू बेहड़
रुद्रपुर। नगर के विभिन्न स्थानों पर संत कबीरदास का प्रकट दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विधायक ने सार्वजनिक स्थल पर संत कबीर की भव्य प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की। शुक्रवार को कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक तिलकराज बेहड़ ने किया। उन्होंने कहा कबीरदास जी महान विचारक और समाज सुधारक थे। उन्होंने अपनी लेखनी से समाज में फैले आडंबरों पर कुठाराघात किया। इस दौरान उन्होंने विधायक निधि से सार्वजनिक स्थल पर संत कबीर की भव्य प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की। इधर, पुरानी गल्ला मंडी में सद्गुरू कबीर मंदिर सेवा समिति ने संत कबीर का 625वें प्रकट दिवस पर संत गुरु महिमा पाठ किया। इसके पश्चात महिलाओं ने बैंड बाजे के साथ पूरे नगर कलश यात्रा निकाली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा संत कबीर ने समाज में फैली बुराइयों को दूर कर एकजुट करने का कार्य किया। दोपहर को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्घालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। यहां सद्गुरू कबीर मंदिर सेवा समिति अध्यक्ष मुकेश कोली, महामंत्री राजेश रज्जी, रामगोपाल कोली, महंत मिलन दास, संत भाव दास, संत रतन दास, संत अमर दास, संत लालमन दास, संत प्रथ्वी दास, संत रामचंद्र दास रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *