कोटद्वार-पौड़ी

निबंध में मनीष और प्रश्नोत्तरी में अमिषा ने मारी बाजी

Spread the love

टिहरी : धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग एवं अर्थशास्त्र विभाग द्वारा संयुक्त रूप में विभागीय परिषद के कार्यक्रमों का आयोजन किय। परिषदीय कार्यक्रमों के अंतर्गत लैंगिक रुढ़िता पर निबंध प्रतियोगिता, एकल गायन, सामूहिक गान, सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता तथा प्रश्नोत्तरी प्रतयोगिता का आयोजन किया गया। विजेताओं को प्राचार्य प्रो. उभान ने मौके पर पुरस्कृत किया।
निबंध प्रतियोगिता में मनीष दिलवाल, अंशिका मौर्या तथा अपर्णा पुंडीर ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अमीषा पुंडीर, आर्यन तथा मनीष दिलवाल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लैंगिक रुढ़िवादिता पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में अंशिका मौर्य, अपर्णा पुंडीर तथा मनोज ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार उभान ने कहा कि मनोविज्ञान और अर्थशास्त्र जैसे विशिष्ट विषयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत सुंदर और प्रासंगिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जो सभी के लिए अनुकरणीय है। आईक्यूऐसी के समन्वयक डा. देवेंद्र कुमार ने भी छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों की सराहना की। सर्वाधिक अंक तथा सर्वाधिक उपस्थिति के लिए बीए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा नीतू नेगी तथा गिटार पर सुंदर प्रस्तुति के लिए अभिषेक पंवार और महेश को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। इस मौके डा. सपना कश्यप, रंजना जोशी, डा. सुधा रानी, डा. राजपाल रावत, डा. नताशा, डा. आराधना, डा. यूसी मैठाणी, डा. सृचना सचदेवा, डा. जितेंद्र नौटियाल, डा. ज्योति शैली, डा. चेतन भट्ट, रचना रावत, विशाल त्यागी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अंशिका मौर्य तथा मनीष दिलवाल ने सुंदरता से किया। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *