मणियों को ठहराने के लिए बनने लगी छावनी
हरिद्वार। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के परिसर में 18 मणियों के ठहरने लिए छावनी बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। निरंजनी अखाड़ा के कुंभ मेला प्रभारी श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने संतों के साथ भूमि आवंटन के लिए पैमाइश करवाई, इसके साथ ही जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के पार्किंग स्थल में अखाड़े की 18 मणियां कुंभ मेले के दौरान प्रस्थान करेंगी। इसके लिए छावनी बनाई जा रही है। अखाड़े के मेला प्रभारी श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि एसएमजेएन पीजी कॉलेज में जमात के लिये छावनी बनाई जा रही है। इस स्थान से पेशवाई शुरू होकर निरंजनी अखाड़ा में पहुंचेगी। अखाड़े में बनाई जा रही छावनी में ही सभी मणियों में शामिल श्रीमहंत व अन्य संत प्रस्थान करेंगे। उन्होंने बताया कि कुंभ मेले के दौरान मार्च और अप्रैल माह तक सभी 18 मणियां छावनी में बने टेंटों में ही रुकेंगी। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के दौरान श्रीमहंत एवं महंत पक्के मकानों में नहीं बल्कि टेंटों में ही ठहरते हैं। उन्होंने बताया कि अखाड़े के लगभग 50 महामंडलेश्वर कुंभ मेले में पहुंचेंगे। जिनके लिए आश्रम की जगहों पर दादू बाग कनखल, जगजीतपुर आईटीआई के पास, जगजीतपुर अखाड़े के पास कैंप बनाये जायेंगे। श्रीमहंत राम रतन गिरी ने कहा कि पंचायती अखाड़ा श्रीनिरंजनी में बन रही छावनी में 9 मणियां एक तरफ और 9 मणियां दूसरी तरफ रहेंगी। इसी हिसाब से पैमाइश कर कार्य शुरू किया गया है। इस अवसर पर श्रीमहंत मनीष भारती, श्रीमहंत नरेश गिरी, श्री महंत राधे गिरी, गंगा गिरि, निलकंठ गिरी, राजगिरी, आनंद गिरि, राजेंद्र भारती, राकेश गिरी, रतन गिरी, दिगंबर विनोद गिरी, महेश गिरी, अनुज पुरी, नीतीश पुरी, सौरव गिरी, आनंद अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत शंकरानंद सरस्वती आदि उपस्थित रहे।