मनमोहन परसारा बनें गंगा टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष
चमोली : मनमोहन परसारा रामगंगा टैक्सी यूनियन गैरसैंण के अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। वही सचिव पद पर संदीप बरमोला और कोषाध्यक्ष पद पर गबर सिंह पुण्डीर भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। जबकि उपाध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में आनंद सिंह ने विरेन्द्र सिंह को मात दी। आनंद को 53 तथा विरेन्द्र को मात्र 26 मतों से संतोष करना पड़ा। चुनाव अधिकारी शिव सिंह, हीरा सिंह, गबर सिंह और भवान सिंह ने चुनाव में परिणामों की घोषणा की। इस अवसर पर दिनेश, चंद्र सिंह, भरत सिंह, अवतार सिंह, विनोद सिंह, राकेश सिंह, ज्ञान सिंह, विरेन्द्र सिंह मोहन सिंह आदि टैक्सी चालक मौजूद रहे। 250 से अधिक टैक्सी चालकों में से मात्र 81 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विजयी पदाधिकारियों ने गैरसैंण से मेहलचौंरी तक विजय जलूस निकाला। (एजेंसी)