मन की बात आत्मविश्वास जगाने का जन आन्दोलन

Spread the love

हरिद्वार। एसएमजेएन पीजी कलेज में रविवार को आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ की ओर से पीएम के मन की बात को कलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी की अध्यक्षता में सुना गया। श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम आमजन में आत्मविश्वास जगाने का जन आन्दोलन बन चुका है। प्राचार्य प्रो़ सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि कलेज परिवार निरन्तर प्रधानमंत्री के आह्वान पर सामाजिक रूप से कार्य करता आया है। उन्होंने बताया कि अगले माह उत्तराखंड में होने वाली वाई-20 सम्मिट के तहताषिकेश में होने कार्यक्रम में कलेज की छात्रा अर्शिका का चयन होना कलेज के लिए गौरव की बात है। प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमंहत रविन्द्र पुरी ने अर्शिका को 5100 रुपये का नगद पुरस्कार भी दिया गया। कार्यक्रम में गौरव बंसल द्वारा सेल्फी प्वाइंट बनाया गया तथा गौरव बंसल, ममता, मानसी वर्मा द्वारा रंगोली बनायी गयी तथा योग की विभिन्न मुद्राओं का प्रदर्शन किया गया। अर्शिका द्वारा मन की बात के पहले एपिसोड से 100 वें एपिसोड तक की यात्रा को संक्षिप्त रूप से प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट के तहत एक योग की प्रस्तुति भी दी गयी। इस अवसर पर मन की बात कार्यक्रम से जुड़ी बातों पर प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन ड़ संजय कुमार माहेश्वरी ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से ड़ मन मोहन गुप्ता, ड़ तेजवीर सिंह तोमर, ड़ नलिनी जैन, ड़ सुषमा नयाल, मोहन चन्द्र पाण्डेय, ड़ मिनाक्षी शर्मा, ड़ विजय शर्मा, ड़ रेणू सिंह, ड़ रश्मि डोभाल, ड़ लता शर्मा, ड़ पूर्णिमा सुन्दरियाल, ड़ पदमावती तनेजा, हेमवती, नेहा गुप्ता, विनीत सक्सेना, प्रिंस आदि मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *