मनोनीत सदस्य अंकित सजवाण ने ली शपथ
नई टिहरी। नगर पालिका परिषद चंबा में प्रदेश सरकार से मनोनीत सदस्य अंकित सजवाण को पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर मनोनीत सदस्य अंकित सजवाण ने कहा कि वे पालिका के विकास में कदम से कदम मिलाकर साथ देंगे। पालिका अध्यक्ष रमोला ने पालिका ने सजवाण के इस कदम का स्वागत किया। शपथ ग्रहण समारोह में अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी, राज्यमंत्री अतर सिंह तोमर, दुग्ध संघ के अध्यक्ष जगदंबा प्रसाद, ब्लाक प्रमुख शिवानी विष्ट व दिनेश थपलियाल ब्लाक प्रमुख शिवानी विष्ट ने सजवाण के मनोनयन पर खुशी जाहिर करते हुये मनोनयन को पालिका के विकास के लिए अहम बताया। इस मौके पर संजय नेगी, धर्म सिंह रावत, शक्ति प्रसाद जोशी, रघुवीर सिंह रावत, मनोरमा नकोटी, विजयलक्ष्मी, विक्रम सिंह चौहान, गौरव नेगी, सुनैना, कृष्ण प्रसाद सेमवाल, राजवीर पंवार, जगदीश सकलानी, ओम प्रकाश तिवारी, पवन सेमवाल, गब्बर सिंह बिष्ट, बीना तोमर, सीमा, इंद्रेश कोठारी, मनेंद्र पवार, सूरज, पायल, दयानंद सजवान आदि ने भी मनोनीत सदस्य का स्वागत पुष्प गुच्छ से करते हुये स्वागत किया।