मनरेगा के तहत सुरक्षा दीवार निर्माण पर रोक हटाई जाए
अल्मोड़ा। मनरेगा के तहत गांवों में सुरक्षा दीवार के निर्माण पर शासन से लगी रोक हटाने सहित गांवों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर भी ग्राम प्रधान संगठन ने मोर्चा खोल दिया है। संगठन की ताड़ीखेत ब्लॉक इकाई ने इस संबध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा कि अधिकांश गांवों में विभिन्न चुनौतियों के चलते खेतीबाड़ी लगातार घट रही है। ऐसे में मेहनत-मजदूरी ही आय अर्जित करने का मुख्य जरिया रह गया है। मनरेगा के तहत सौ दिन का रोजगार लोगों के लिए नाकाफी साबित हो रहा है। प्रति जॉबकार्ड रोजगार के दिनों को बढ़ाकर दो सौ दिन किए जाने की नितांत जरूरत है। जबकि मनरेगा की मजदूरी राशि को भी 201 प्रतिदिन से बढ़ाकर पांच सौ रूपये करने की मांग की गई। संगठन ने मनरेगा के माध्यम से गांवों में सुरक्षा दीवार निर्माण पर लगी रोक को भी जल्द हटाए जाने का की मांग मुख्यमंत्री से की है। कहा गया है कि पूर्व में प्रदेश संगठन ने भी इस संबंध में मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। लेकिन सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन अब तक पूरा नहीं हो सका। ज्ञापन भेजने वालों में संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष प्रमिला सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हैं।