उत्तराखंड

आश्रम में कब्जे के प्रयास में 17 संतों समेत कई नामजद

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। नवंबर माह में कनखल क्षेत्र में श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल की छावनी में हुए प्रकरण में एक पक्ष ने कोर्ट के आदेश पर दूसरे पक्ष पर आश्रम में कब्जे के प्रयास का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। कनखल पुलिस ने 17 संतों समेत कई लोगों को नामजद करते हुए अनेक अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के कोठारी महंत जसविंदर सिंह शास्त्री ने बताया कि पिछले साल 10 नवंबर को पंजाब से करीब 40 लोग यहां अस्थियां प्रवाहित करने पहुंचे थे, जिसके बाद वे सभी अखाड़े की छावनी में घुस आए। आरोप है कि हथियार से लेस लोगों को अखाड़े के संत संतवीर सिंह उर्फ तलविंदर सिंह, संदीप सिंह, सिमरन सिंह, जसकरण ने रोकना चाहा तो उन्होंने धक्कामुक्की कर दी। आरोप है कि अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह की हत्या कर आश्रम में कब्जा करने की बात कही। तब सूचना मिलने पर कनखल पुलिस मौके पर पहुंची थी, जिसके बाद सभी को अखाड़ा र्केपस से बाहर निकाला गया था। आरोप है कि सभी उन्हें हत्या की धमकी देकर चले गए थे। एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि आरोपी प्रेम सिंह निवासी डेरा कारसेवा भूरी वाले तरन तारन रोड अमृतसर साहिब पंजाब, जगतार सिंह निवासी ग्राम नैनेवाल जिला बरनाला पंजाब, रेशम सिंह निवासी ग्राम शेखवां जिला फिरोजपुर, कमलजीत सिंह निवासी डेरा भोरेवाला ग्राम रसूलपुर जिला लुधियाना पंजाब, जगजीत सिंह निवासी निर्मल संतपुरा कनखल, भूपेंद्र सिंह निवासी ग्राम कोट भाई जिला भटिंडा पंजाब, सतनाम सिंह निवासी ग्राम दयालपुर मिर्जा भटिंडा पंजाब, गोपाल सिंह निवासी संत ऐवेन्यू जीटी रोड अमृतसर साहिब पंजाब, बलौर सिंह निवासी ग्राम पंजगराई कलां जिला फरीदकोट पंजाब, सुखप्रीत सिंह निवासी ग्राम राजियाना जिला मोगा पंजाब, दीपक सिंह निवासी ग्राम दौधर जिला मोगा पंजाब, अनूप सिंह निवासी त्तीवाल जिला भटिंडा, सतेंदर त्यागी निवासी बंगाली मोड़ कनखल, साहिब सिंह, रमनदीप सिंह, गुरदीप सिंह, हरपिंदर सिंह निवासीगण ग्राम इब्राहिमपुर, चिट्ठी कोठी हरिद्वार और करीब 100 अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करघ् लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!