अतिवृष्टि से रायपुर क्षेत्र में कई सड़कें अवरुद्ध
देहरादून। रायपुर क्षेत्र में गुरुवार रात अतिवृष्टि से कई सड़कों को भारी नुकसान हुआ है। सौड़ा से सिरवालगढ़ गांव जाने वाली सड़क का आधा किलोमीटर हिस्सा बह गया। यहां गांव तक पैदल पहुचना भी मुश्किल हो रखा है। जिस कारण ग्रामीणों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। रायपुर-थानो सड़क सौड़ा के पास मलबा आने से अवरुद्ध रही। पीडब्ल्यूड़ी के अधिशासी अभियंता वीएन द्विवेदी ने बताया कि सिरवालगढ़ जाने वाली सड़क का बड़ा हिस्सा बहा है। यहां गदेरे के पानी को डायवर्ट किया जा रहा है। इसके बाद मिट्टी-पत्थर की भराई कर गांवों के लिए वाहनों की आवाजाही शुरू करवाई जाएगी। बताया कि सनगांव-सुजियाधार सड़क के तीन जगहों पर कटाव हुआ है। हालांकि, इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही सुचारू है। रायपुर-थानो मार्ग पर भी सौड़ा के पास मलबा आ गया था, जिस कारण मार्ग रात के समय अवरुद्ध रहा। यहां सड़क पर कटाव हुआ है, सुबह जेसीबी मशीन भिजवाकर वाहनों की आवाजाही सुचारू करवाई गई। कांग्रेस नेता जितेंद्र बिष्ट ने बताया कि सिरवालगढ़ जाने वाली सड़क पर डामर भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे सड़क से वाहनों की आवाजाही में मुश्किल आ रही है।