उत्तराखंड में पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
देहरादून। उत्तराखंड के पांच जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि बागेश्वर जिले में बहुत भारी से भारी बारिश की संभावना के तहत ऑरेंज अलर्ट रखा गया है। इसके अलावा दून, चमेाली, पिथौरागढ़, नैनीताल में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। गुरुवार को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के कई दौर हुए। उधर, देहरादून का तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस रहा।