घर में घुसकर महिला एवं परिवार के साथ मारपीट
रुद्रपुर। ग्राम इंदरपुर में पड़ोसियों ने महिला के पति के गैरमौजूद्गी में उसके घर में घुस कर मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सीमा देवी पत्नी रामायन निवासी ग्राम इंदरपुर ने बताया उसके पति मजदूरी करने बाहर चले जाते हैं। 21 दिसंबर शाम वह घर में अकेली थी। इसी समय शीला देवी पत्नी बिशन एवं ओम प्रकाश की पत्नी निवासी ग्राम इन्दरपुर गालियां देते हुए घर में घुस गईं। विरोध करने पर उन्होंने सीमा को लात घूंसो से मारा। पीटे से ओम प्रकाश एवं विरेन्द्र पुत्रगण गोविन्द प्रजापति भी अंदर आ गए। वीरेन्द्र ने सीमा के सर पर हसिया से वार किया। सीमा का भांजा श्याम नारायन उसे बचाने आया तो ओम प्रकाश ने उसके सिर पर धारदार हथियार से वार किया। जिससे उनका सिर फट गया। सीमा की पांच वर्ष की लड़की को भी उन्होंने उठाकर गड्ढे में देंक दिया। सीमा के शोर मचाने पर गांव के लोग इकठ्ठा हो गए। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया है।