खनन से भरे डंपर व ट्रैक्टरों का विरोध करने पर अंबेडकर कॉलोनी के वाशिंदों के साथ मारपीट
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। रात के अंधेरे में आबादी क्षेत्र से गुजर रहे खनन से भरे डंपर व ट्रैक्टरों का विरोध करने पर खननकारियों ने खूनीबड़ क्षेत्र में अंबेडकर कॉलोनी के वाशिंदों के साथ मारपीट कर दी। आक्रोशित कॉलोनी वासियों ने उपजिलाधिकारी से खननकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कहा कि देर रात गुजर रहे ट्रैक्टर व डंपरों के कारण आमजन का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।
मंगलवार सुबह कॉलोनीवासी तहसील परिसर में पहुंचे। उन्होंने उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा को अपनी समस्या से अवगत करवाया। बताया कि अंबेडकर कॉलोनी में अधिकांश दलित परिवार रहते हैं। कॉलोनी से आवाजाही के लिए 12 फुट का चौड़ा मार्ग बना हुआ है, लेकिन पिछले कई माह से इस मार्ग पर खनन से लदे डंपर व ट्रैक्टरों की आवाजाही बढ़ गई है। सुखरौ नदी से उपखनिज लेकर जाने वाले खननकारियों ने कॉलोनी को अपना रास्ता बना दिया है। देर रात तक आवाजाही करते वाले ट्रैक्टर व डंपरों के कारण परिवारों का चैन की नींद लेना भी मुश्किल हो गया है।
बताया कि सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे मोहल्लावासियों ने ट्रैक्टर व डंपरों की आवाजाही का विरोध किया, जिसके बाद खननकारियों ने कई व्यक्तियों के साथ मारपीट की। कहा कि खननकारियों ने कई परिवारों को जान से मारने की धमकी भी दी है। ऐसे में परिवारों में खौफ बना हुआ है। वहीं, उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने कॉलोनी वासियों को मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मौके पर भुवन सिंह, चंद्रपाल, संजय कुमार, बबीता देवी, सुनील सिंह आदि मौजूद रहे।