जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: भारत विकास परिषद कोटद्वार की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे निर्णय लिया गया कि आगामी 20 नवम्बर को चार सामूहिक सरल कन्या विवाह का विवाह किया जाएगा ।
सामूहिक सरल कन्या विवाह के प्रान्तीय प्रकल्प प्रमुख कैलाश चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि आगामी 20नवम्बर रविवार को सामूहिक सरल कन्या विवाह करवाया जाएगा। विवाह गाड़ीघाट स्थित एक बारात घर में होगा। कहा कि जिन कन्याओं का विवाह होना है उनका रजिस्ट्रेशन भी करवा दिया गया है। उन्होने बताया कि परिषद की ओर से सभी वर-बधु को जीवनोपयोगी वस्तुऐ भेंट की जायेगी। कार्यक्रम के सह संयोजक की जिम्मेदारी राजेन्द्र जखमोला को दी गई है। बैठक की अध्यक्षता राकेश ऐरन व संचालन सुनील गुप्ता इस मौके पर सुभाष नैथानी, सेवकराम मनुजा, गोपाल बंसल, श्रीकृष्ण सिंधानिया, गोपाल बंसल, राकेश मित्तल, प्रदीप अग्रवाल, मीनाक्षी शर्मा, बीना मित्तल, द्वारिका प्रसाद अग्रवाल, विष्णु कुमार आदि मौजूद रहे।