मास्टर प्लान व देवस्थानम बोर्ड की व्यवस्थाओं के विरोध में तीर्थ पुरोहितों ने कराया मुंडन
चमोली। चमोली में चारधाम पंडा महापंचायत, व्यापार सभा व तीर्थ पुरोहितों के साथ ही स्थानीय निवासियों में उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की व्यवस्थाओं को लेकर गुस्सा है। इसके विरोध में स्थानीय निवासियों व तीर्थ पुरोहितों ने बदरीनाथ धाम के गांधी घाट में मुंडन कराया। वहीं, केदारनाथ में भी तीर्थ पुरोहितों ने मास्टर प्लान व देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ मुंडन किया। चारधाम पंडा महापंचायत के अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने देवस्थान बोर्ड गठित करने से पहले स्थानीय निवासियों और तीर्थ पुरोहितों को विश्वास में नहीं लिया। जिससे चारधाम समेत अन्य 47 मंदिरों की व्यवस्था चरमरा गई है। कहा कि सरकार के फैसले के विरुद्ध आगे भी अन्य तरीकों से विरोध जारी रहेगा। बदरीनाथ नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष बलदेव मेहता ने बताया कि कुछ दिन पूर्व देवस्थानम बोर्ड के सदस्य एवं बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने मंदिर से जुड़े पुजारियों और स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर बदरीनाथ में बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने बदरीनाथ धाम में कोई बैंक शाखा न होने का संज्ञान लेते हुए दो दिन के भीतर इस मामले में प्रभावी कदम उठाने का भरोसा दिलाया था। लेकिन, अभी तक यह व्यवस्था अमल में नहीं लाई गई। इससे स्पष्ट है कि सरकार यात्र व्यवस्थाओं को लेकर गंभीर नहीं है। वहीं, केदारनाथ में पुरोहित नवीन बगवाड़ी ने कहा कि सरकार सभी मकानों को मास्टर प्लान में लेना चाहती है।