बॉलीबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन मैच कुमाल्डी ने जीता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। स्वर्गीय भारत सिंह रावत की स्मृति में आयोजित प्रथम बॉलीबॉल प्रतियोगिता रिखणीखाल ब्लॉक के बंजा देवी कर्तिया नौदानु में शुरू हो गई है। उदघाटन मैच कुमाल्डी और कर्तिया के बीच खेला गया। कुमाल्डी ने जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में 15 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 14 जनवरी को खेला जाएगा।
मंगलवार को मैच शुरू होने से पूर्व स्व. भारत सिंह रावत के पुत्र प्रदीप सिंह रावत, महंत दिलीप सिंह रावत, ब्लॉक प्रमुख रिखणीखाल मनोहर देवरानी ने दीप प्रज्जवलित कर उनके फोटो पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर स्व. भारत सिंह रावत के पुत्र लैंसडौन विधायक महंत दिलीप रावत ने कहा कि बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष कराया जाएगा और प्रतियोगिता में क्षेत्रीय और बाहरी टीमों को आमंत्रित किया जाएगा, जिससे समस्त क्षेत्रीय युवा उससे प्रेरित होकर आगे बढ़ें। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य क्षेत्र में खेल भावना को बढ़ावा देना है। ताकि क्षेत्रीय युवा आगे बढ़े और बॉलीबाल खेल के लिए प्रेरित हो। इस अवसर पर धीरेंद्र रावत, भोपाल सिंह गुसाईं, प्रमोद रावत, सूरज रमोला, विवेकानंद, अनुज देवरानी, संदीप गुसाईं, परीक्षित रावत, विनोद जखमोला, नरेन्द्र, भगवान सिंह, महिपाल सिंह रावत, दीपक रावत, ग्राम प्रधान शर्मिला रावत आदि मौजूद थे। मैच का आंखों देखा हाल धनपार्ल ंसह रावत ने सुनाया।