मौसम में बदलाव का अनुमान
देहरादून। मौसम विभाग ने प्रदेश में सोमवार से मौसम में एक बार फिर बदलाव का अनुमान लगाया है। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर में कहीं कहीं हल्की से हल्की बारिश का हो सकती है। मौसम केन्द्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र से 12 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ का असर होने की संभावना है। जिससे 12 को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में शाम से कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा, गर्जन के साथ वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। शेष स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा। 13 व 14 को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ के साथ साथ रुद्रप्रयाग व बागेश्वर में शाम से हल्की से हल्की बारिश, गर्जन के साथ बारिश व बर्फबारी हो सकती है। शेष स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा। 15 व 16 को भी मौसम यथावत रह सकता है। दून में 16 अप्रैल तक आसमान में बादलों की मौजूदगी बनी रहेगी और आकाशीय बिजली, तेज हवाएं चलने का अनुमान है।