मौसम विभाग ने किया प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी
देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में गुरुवार और शुक्रवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में 30 से 40 किमी की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। 24 और 25 अप्रैल के लिए फिलहाल कोई अलर्ट नहीं है। बुधवार को राज्य के उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार और शुक्रवार को राज्य के पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, गर्जन के साथ बारिश एवं बर्फबारी हो सकती है। राज्य के 2800 मीटर और उससे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर चेतावनी जारी की गई है। 24 को उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में बारिश, बर्फबारी की संभावना है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग ने बुधवार को पर्वतीय जिलों में मध्यम से तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। अनुमान के अनुरूप पांडुकेश्वर, पुरोला, त्यूनी, गैरसैंण, लौहारखेत, मुक्तेश्वर, नई टिहरी, पिथौरागढ़ समेत कई जगह बारिश हुई। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, पश्चिमी विछोभ का असर कुछ दिन रहेगा। 25 अपैल के बाद मौसम आमतौर पर शुष्क रह सकता है।
दून में दोपहर बाद गरजते रहे बादल, मामूली बूंदाबांदी
दून में बुधवार दोपहर बाद आसमान में काले बादलों का डेरा रहा। बीच-बीच में तेज हवाएं भी चली। धूल भरी आंधी भी आई साथ ही कुछ जगह बूंदाबांदी हुई। देर शाम तक आसमान में बादल गरज रहे थे। लोगों को बारिश की उम्मीद जग रही थी। हालांकि ऐसी बारिश नहीं हो पाई है, जिससे लोगों को राहत मिल पाए। बावजूद इसके दून में अधिकतम तापमान पिछले एक माह में पहली बार सामान्य से दो डिग्री नीचे आ गया है। दून में बुधवार को अधिकतम तापमान 30.4 और न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस रहा।