मयंक बालक और अनुष्का बालिका वर्ग में सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी
रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राइका रतूड़ा का सात दिवसीय विशेष शिविर रंगारंग सांस्तिक कार्यक्रमों के साथ संपंन हो गया। राजकीय जूनियर हाई स्कूल डुंगरी में आयोजित शिविर के समापन पर शिविर में सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी बालक वर्ग में मयंक सिंह व बालिका वर्ग में अनुष्का थपलियाल को चुना गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि पीटीए अध्यक्ष कीरत सिंह कप्रवान ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों के द्वारा मतदाता जागरुकता और शिक्षा से जुड़े कार्यक्रमों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आज हमारे युवा नशा की गिरप्त में आ चुके है जो भविष्य के लिए एक चिंता जनक विषय है। नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने में भी युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके लिए स्वयं सेवियों को स्वयं को दूर रखकर अपने साथियों को जागरूक करना चाहिए। महिला मंगल दल अध्यक्ष मीना थपलियाल ने कहा कि स्वयं सेवी संस्कारवान बनकर ही अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को संस्कारवान बनाएं। कार्यक्रम अधिकारी एमएस बिष्ट ने शिविर में किए गए कार्यक्रमों क जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन शीशपाल पंवार ने किया। इस मौके पर लोकानंद थपलियाल, महिला मंगल अध्यक्ष सुमेरपुर, रतूड़ा, सावित्री देवी, रजनी देवी, विजया भट्ट, प्रमोद कोहली, प्रशासनिक अधिकारी महेंद्र कठैत, बलवंत, सुमित्रा देवी अशोक बिष्ट सहित कई लोग मौजूद थे।