जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम की महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने विगत तीन दिनों से ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे सफाई कर्मचारियों की मांगों को जायज ठहराते हुए प्रदेश सरकार से उक्त मांगों का शीघ्र निस्तारण करने की मांग की है।
महापौर ने हेमलता नेगी ने कहा कि सफाई कर्मचारी नगर निगम की रीड है। बगैर सफाई कर्मचारियों के नगर निगम को स्वच्छ रखने की कल्पना करना भी व्यर्थ है। महापौर ने कहा कि समस्त पार्षदों के सहयोग से विगत बोर्ड बैठक में भी सफाई कर्मचारियों की मांगों को जायज ठहराते हुए प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा जा चुका है, लेकिन प्रदेश सरकार सफाई कर्मचारियों की मांगों पर चुप्पी साधे है। महापौर ने कहा कि सफाई कर्मचारियों ने कोरोना संक्रमण काल में अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार वार्डो सहित विभिन्न विभागों में सफाई की। वर्तमान में सफाई कर्मचारियों को नाममात्र का मानदेय मिल रहा है, जिससे उन्हें अपने परिवारों का भरण पोषण करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।