हरिद्वार। कांवड़ मेले को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखने को लेकर नगर निगम पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। इसी क्रम में शनिवार को मेयर किरन जैसल ने मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। मेयर ने बताया कि संपूर्ण क्षेत्र में सफाई की स्थिति संतोषजनक पाई गई है। निरीक्षण के दौरान मेयर ने रोड़ी बेलवाला पार्किंग से लेकर सीसीआर चौक तक सफाई, कचरा प्रबंधन और जल निकासी की व्यवस्थाओं का गहनता से परीक्षण किया। उन्होंने मार्गों पर सफाईकर्मियों की तैनाती, कूड़ेदानों की उपलब्धता, नियमित कचरा उठान और पानी की निकासी की स्थिति को परखा। मेयर किरन जैसल ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पूरे कांवड़ मेले की अवधि में सफाई व्यवस्था मजबूत और निरंतर बनी रहनी चाहिए। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।