मेयर ने किया निर्माणाधीन सीबीजी प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण
सीबीजी प्लांट के कार्य में देरी पर मेयर ने जतायी नाराजगी
रुद्रपुर। मेयर रामपाल सिंह ने वार्ड 25 फाजलपुर महरौला में निर्माणाधीन सीबीजी प्रोसेसिंग प्लांट में हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को कार्य में तेजी लाने और अप्रैल तक हर हाल में प्लांट को चालू करने के निर्देश दिए। निर्माण कार्यों में देरी पर नाराजगी जताई। मेयर ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। बुधवार को निरीक्षण के दौरान मेयर ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से अब तक हुए कार्य का फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि प्रोसेसिंग प्लांट का निर्माण पूरा होने के बाद जल्द ही घरों से निकलने वाले गीले कचरे से बायोगैस का उत्पादन करके उसे कंप्रेस्ड कर सीएनजी के रूप में उपयोग में लाया जाएगा। इससे जहां शहर में कचरे की समस्या का समाधान होगा। मेयर ने कहा कि नई सोच के साथ रुद्रपुर को विकास का मडल बनाने के दिशा में नगर निगम लगातार काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि शहर में कचरे के निस्तारण की समस्या कई वर्षों से बनी हुयी है। किच्छा रोड से कचरे के पहाड़ को हटाने का काम निरंतर जारी है। साथ ही फाजलपुर में प्रोसेसिंग प्लांट का निर्माण भी जल्द पूरा करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के मामले में रुद्रपुर को नंबर वन पर लाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर नगर निगम स्तर से कोई भी कसर नहीं छोड़ी जायेगी।चौखुटिया में स्वयं सेवियों ने जागरूकता रैली निकाली
अल्मोड़ा। चौखुटिया में गोपाल बाबू गोस्वामी राजकीय महाविद्यालय मैं राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर जारी है, शिविर के तीसरे दिन शिविरार्थियों ने स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही महिला जागरूकता के लिए ग्राम पंचायत बौरागांव में जन जागरूकता रैली भी निकाली गई। शिविर के तीसरे दिन बौद्घिक सत्र की शुरुआत प्राध्यापक ड सिराज अहमद ने करते हुए शिविरार्थियों को विभिन्न जानकारियां दी ,शिविर में ब्लक प्रमुख किरण बिष्ट ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा संबंधी जानकारी देते हुए शिविर में प्राप्त अनुभवों को साझा करने की बात कही। इस दौरान शिविरार्थियों ने गांव में महिला सशक्तिकरण के लिए जन जागरण अभियान भी चलाया गया शिविर का संचालन कार्यक्रम अधिकारी ज्योति राणा ने किया शिविर में ड मोनिका टम्टा, ड कुसुम लता, ड शीला, ऐविन सिंह चौहान रहे।