उत्तराखंड

महाविद्यालय तलवाड़ी का नेक टीम ने किया निरीक्षण

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

चमोली। राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी का यूजीसी नैक टीम ने दौरा कर सेल्फ स्टडी की अनलाइन जमा करवाई गई रिपोर्ट के दावों और सुविधाओं का मूल्यांकन किया। दो दिवसीय निरीक्षण में नैक टीम के अध्यक्ष डा़ शैलेश जाला, पूर्व कुलपति एमके भावनगर विवि गुजरात की अगुवाई में संयोजक डा़ टी विजयलक्ष्मी प्राचार्य घ्घ्दुर्गा मल्लेश्वरा सिद्घार्थ महिला कलाशाला विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश घ्घ्की द्विसदस्यीय टीम शुक्रवार को कलेज पहुंची तथा गहन प्रत्यायन एवं मूल्यांकन कार्य प्रारंभ किया। परिसर में प्राचार्य डा़ योगेन्द्र चन्द्र सिंह और समस्त स्टाफ के अलावा एनएसएस, रोवर्स एवं रेंजर्स की छात्र-छात्राओं की टुकड़ियों ने स्थानीय लोक कलाकारों के साथ गाजे बाजे के साथ टीम का स्वागत किया। टीम के समक्ष प्राचार्य डा़ योगेन्द्र चन्द्र सिंह ने विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया, जिसमें उन्होंने कलेज में चल रहे कोर्स, पांच सालों की उपलब्धियों के साथ ही यहां छात्र-छात्राओं को दी जा रही सुविधाओं का ब्यौरा रखा। कलेज की आईक्यूएसी की संयोजक डा़ प्रतिभा आर्य ने कलेज में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार को लेकर किए गए कार्यों की प्रेजेंटेशन प्रस्तुत की। इस दौरान मंच संचालन राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी ड़ ललित जोशी द्वारा किया गया। इसके उपरांत टीम ने कलेज के विभिन्न विभागों का दौरा कर उपलब्धियों की जानकारी ली। नैक टीम ने कलेज के छात्र-छात्राओं से बातचीत कर सुविधाओं के दावों की जमीनी हकीकत को भी परखा। नैक टीम ने कलेज के पुरातन छात्र संघ परिषद तथा छात्र संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की तथा कलेज के अभिभावक- शिक्षक संघ के अध्यक्ष सहित अन्य अभिभावकों के साथ भी बैठक कर बातचीत की। कलेज प्राचार्य डा़ योगेन्द्र चन्द्र सिंह ने कहा कि दो दिन के इस दौरे की रिपोर्ट के आधार पर कलेज को अच्छा ग्रेड मिलने की पूरी उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!