मेयर ने किया शौचालय का शिलान्यास

Spread the love

खुले में शौच से मुक्ति दिलाएगा नगर निगम प्रशासन: मेयर
रिषिकेष। ऋषिकेश के एआरटीओ कार्यालय में आने वाले लोगों को अब शौच संबंधित समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। यहां साढ़े तेरह लाख की लागत से शौचालय बनाने का कार्य शुरू हो गया है। शुक्रवार को मेयर अनिता ममगाईं ने शौचालय का शिलान्यास किया। शुक्रवार को हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ। मेयर अनिता ममगाईं ने शौचालय का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के मुख्य द्वार तीर्थनगरी पिछले कई वर्षों से शौचालयों की कमी से जूझ रही थी। तीर्थाटन एवं पर्यटन के लिए आने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। खास तौर पर महिलाएं ज्यादा परेशान रहती थीं। जिसको देखते हुए नगर निगम जगह-जगह शौचालयों का निर्माण करवा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन, 14वें वित्त आयोग एवं शहरी विकास मंत्रालय के सहयोग से पर्यटन नगरी ऋषिकेश में शौचालय बनवाए जा रहे हैं। मौके पर नगर निगम के अधिशासी अभियंता विनोद जोशी, एआरटीओ अरविंद पांडे, सुरभि लोक संस्था चेयरमैन आशीष तिवारी, प्रबंधक विक्रम सिंह, प्रांतीय प्रबंधक गौतम दास, पंकज श्रीवास्तव, जनवीर रावत, पार्षद अनीता रैना, अनीता प्रधान, मनीष बनवाल, राजेन्द्र बिष्ट, राकेश सिंह, विजय बडोनी, डीपी रतूडी, यशवंत रावत, रजनी बिष्ट, राजेश कोठियाल, प्रवेश कुमार, रंजन अंथवाल, नरेंद्र शर्मा, प्रिया ढकाल, शीलू अग्रवाल, विजय बिष्ट, निर्भय गुप्ता, पुनिता भंडारी, अनिता, विकास सेमवाल, शैलेंद्र रस्तोगी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *