Uncategorized

एम्स ऋषिकेश में टेली नर्सिंग सेवा का शुभारंभ

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रिषिकेष। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में टेली नर्सिंग सेवा विधिवत शुरू कर दी गई है। होम आइसोलेशन वाले कोविड संक्रमित व सामान्य मरीज अपनी बीमारी से संबंधित परामर्श घर बैठे ही ले सकते हैं। शुक्रवार को निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने सेवा का शुभारंभ किया। कम्युनिटी एंड फेमिली मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो.वर्तिका सक्सेना ने बताया कि टेलीमेडिसिन सेवा विशेष रूप से उन लोगों के लिए शुरू की गई है, जो लोग कोविड पॉजिटिव हैं और होम आइसोलेशन में हैं। इसके अलावा अन्य सामान्य मरीज भी संस्थान की इस सेवा का लाभ ले सकते हैं। कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्य व टेली नर्सिंग सेवा की नोडल ऑफिसर डा. सी वसंता कल्याणी ने बताया कि मरीज बेहतर पौष्टिक आहार, व्यायाम व नियमित तौर पर भाप लेकर घर पर ही ठीक हो सकते हैं। एम्स टेलीमेडिसिन सेवा के नोडल ऑफिसर डा. योगेश बहुरूपी ने बताया कि कोविडकाल में मरीजों की सुविधा के लिए संस्थान द्वारा संचालित की जा रही टेलीमेडिसिन सेवा वर्चुअल ओपीडी के तहत ही शुरू की गई है। जो कि प्रत्येक सप्ताह सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित की जा रही है। इस वर्चुअल ओपीडी के माध्यम से जो भी मरीज एम्स ऋषिकेश में पहले से अपना उपचार करा रहे हैं, वह अस्पताल न आकर फोन कॉल के माध्यम से अपने कंसलटेंट से बात कर सकते हैं, ताकि उनकी बीमारी को लेकर जो भी समस्या है उसका समाधान किया जा सके। कॉलेज ऑफ नर्सिंग के असिस्टेंट प्रोफेसर मनीष शर्मा ने बताया कि यदि कोई कोविड पॉजिटिव मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज होता है तो उसे घर पर किस तरह से आवश्यक सावधानियां बरतनी हैं, ऐसे फोन कॉल्स को संवाद डेस्क से टेली नर्सिंग सेवा में ट्रांसफर किया जाता है, जिस पर मरीज को नर्सिंग संबंधित परामर्श दिया जाता है। टेली नर्सिंग टीम में शामिल नर्सिंग ट्यूटर विश्वास ए.एस, प्रिया शर्मा व हेमलता ने बताया कि कोविड पॉजिटिव मरीजों के मानसिक संतुलन पर भी कोविड संक्रमित होने के बाद दुष्प्रभाव पड़ता है, लिहाजा टेली नर्सिंग सेवा के माध्यम होम आइसोलेशन अथवा पोस्ट कोविड मरीजों को इससे संबंधित सहायता दूरभाष नंबर 74549 89545 पर उपलब्ध कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!