मेयर ने कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों पर जताई चिन्ता, मरम्मत करने के दिये निर्देश
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम की मेयर श्रीमती हेमलता नेगी ने नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सड़क निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग व निगम के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जगह-जगह सड़के क्षतिग्रस्त होने से दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है।
नगर निगम के सभागार में आयोजित बैठक में मेयर श्रीमती हेमलता नेगी ने नगर आयुक्त एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से मानपुर से बिष्ट कॉलोनी सहित अन्य क्षतिग्रस्त सड़कों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। मेयर ने कहा कि कई सड़के मरम्मत न किये जाने से बहुत ही ज्यादा खराब स्थिति में पहुंच गयी है, सड़कों में जगह-जगह गढ्ढे होने से लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सड़कों के दोनों ओर नालियों की सफाई कराने को कहा। नालियों की सफाई न होने से बरसात का सारा पानी सड़कों पर आ जाता है, जिससे जहां सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है, वहीं जनता को भी परेशानी उठानी पड़ती है। मेयर ने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभाग के द्वारा करवाये जा रहे निर्माण कार्यो की जानकारी नगर निगम कार्यालय को अवश्य दी जानी चाहिए, ताकि कार्यो की पुनरावृत्ति होने से बचा जा सके। उन्होंने सड़कों के किनारे टाइल्स लगाने की प्रक्रिया को भी शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि अवशेष टाइल्स लगाने की सूचना भी नगर निगम कार्यालय को दी जाय। उन्होंने सड़कों पर बन रहे क्रॉस ड्रेन को समय से पूरा करवाते हुए सड़क पर पड़े हुए मलवे व खोदे गये स्थान पर सावधानी का संकेतक लगाने के निर्देश दिये। इस मौके पर नगर आयुक्त पीएल शाह, सहायक नगर आयुक्त अंकिता जोशी, जेई अखिलेश खंडूडी, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सुधीर नैथानी, प्रदीप ममगांई, रमा भारद्वाज आदि मौजूद थे।